खेल

Indian Bowler Mohammed Shami Batted In Nets Before IND Vs AUS 4th Ahmedabad Test See Instagram Post

IND vs AUS 4th Test, Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च, गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इंदौर में खेले गए तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद अखिरी मैच टीम के लिए ‘करो या मरो’ वाला होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नेट्स में बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिखे. नागपुर में खेले गए पहले मैच में शमी ने बल्लेबाज़ी करते हुए 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 

पहले मैच में विराट कोहली का तोड़ा था रिकॉर्ड

पहले मैच में शमी की पारी में कुल 3 छक्के शामिल रहे थे. इन छक्कों की बदौलत उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया था. दरअसल, कोहली ने अपने टेस्ट करियर मे अब तक कुल 24 छक्के लगाए हैं. वहीं, मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाज़ी करते हुए 25 छक्के पूरे कर लिए हैं. 

बैटिंग अभ्यास की साझा की तस्वीर

शमी ने चौथे टेस्ट मैच से पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. शमी नेट्स में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पैड, थाई पैड, और हाथों में गलव्स पहने हुए हैं. इस दौरान वो हेलमेट नहीं, बल्कि कैप लगाए हुए दिखे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “स्टेप आउट और चार्ज करने का मौकां कभी न गंवाएं.” 

सीरीज़ में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ मे टीम इंडिया 2-1 से आगे है. टीम को सीरीज़ अपने नाम करने के लिए चौथा मैच या तो जीतना पड़ेगा, या फिर ड्रॉ पर खत्म करवाना होगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में जीत अपने नाम करना लाज़मी है. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट गंवा देती है, तो टीम को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट के परिणमों पर निर्भर रहना होगा.

 

ये भी पढ़ें…

GG vs MI Women: हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी, WPL के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली बनीं पहली खिलाड़ी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button