खेल

Virat Kohli on front page as Aussie newspaper printed in Hindi Punjabi IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy latest sports news

Virat Kohli In Aussie Newspaper: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में तकरीबन 10 दिन का वक्त बचा हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में विराट कोहली का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने विराट कोहली की तस्वीर पहले पन्ने पर लगाए हैं. इसके अलावा कई अखबारों में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले पन्ने पर दिखाया गया है. साथ ही इन तस्वीरों की खास बात है कि अंग्रेजी के अलावा पहले पन्ने पर हिंदी और पंजाबी भाषा में लिखा गया है. 

विराट कोहली की तस्वीर को अखबार के पहले पन्ने पर प्रमुखता से दिखाया गया है. इसके अलावा इन अखबारों ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को पहले पन्ने पर छापा है. साथ ही हिंदी में लिखा है- युगों की लड़ाई… वहीं, यशस्वी जायसवाल के फोटो के साथ पंजाबी में लिखा है- नवम राजा… ( नया राजा). सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में भारतीय खिलाड़ियों की पहले पन्ने पर तस्वीरें और हिंदी के इस्तेमाल के बाद स्थानीय जर्नलिस्ट भी हैरान हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़ास निकाली थी. जेसन गिलेस्पी ने अपने बयान में कहा था कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बजाय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ज्यादा फोकस कर रही है और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज जगह नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2025: जोस बटलर या मिचेल स्टार्क नहीं… यह विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में लूटेगा महफिल!

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया तो PCB के साथ ही ICC की डुबेगी लुटिया! होगा बड़ा नुकसान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button