मनोरंजन

hema malini became uncomfortable to sit on dev anand lap during film johny mera naam set know story

Filmy Story: बॉलीवुड में इतिहास में देव आनंद का क्रेज देखने लायक रहा है. देव आनंद ने अपनी एक्टिंग, अपने अंदाज और अपने लुक्स से सैंकड़ों दिलों पर राज किया. यहां तक कि आज दशकों बाद भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं. देव आनंद ने अपने दौर की बेहतरीन और टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया और इन एक्ट्रेसेस में एक नाम बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी है.

हेमा मालिनी ने 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में देव आनंद के साथ काम किया था. देव आनंद उस वक्त जहां सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार किए जाते थे तो वहीं हेमा मालिनी इंडस्ट्री में नई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए देव आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना आसान नहीं था. ऊपर से उन्हें देव आनंद के साथ एक ऐसा सीन करने के लिए कह दिया गया जिसके बारे में सोचकर ही हेमा को शर्म आ गई.

देव आनंद के साथ ये सीन करने में छूट गए थे हेमा मालिनी के पसीने! शर्म से ड्रीम गर्ल का हो गया था ऐसा हाल

देव आनंद की गोद में बैठने से घबराई थीं हेमा
‘जॉनी मेरा नाम’ एक क्राइम फिल्म थी जिसे देव आनंद के भाई विजय आनंद ने ही डायरेक्ट किया था. सालों बाद जब देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी आई तो गेमा मालिनी ने इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग का किस्सा शेयर किया था. हेमा ने बताया था कि गाने में एक सीन था जिसमें हेमा को देव आनंद की गोद में बैठना था. अब एक्टिंग की दुनिया में नई-नई आई लड़की के लिए देव आनंद जैसे स्टार के साथ इस तरह का सीन करना आसान तो नहीं था.

देव आनंद के साथ ये सीन करने में छूट गए थे हेमा मालिनी के पसीने! शर्म से ड्रीम गर्ल का हो गया था ऐसा हाल

गोद में बैठी हेमा और चली गई लाइट!
हेमा मालिनी बताती हैं कि उनके लिए देव आनंद के साथ वो सीन शूट करना बहुत अनकंफर्टेबल था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘जॉनी मेरा नाम’ के गाने ‘ओ मेरे राजा’ की शूटिंग हो रही थी. इस गाने के एक सीन में उन्हें स्काई ट्रॉली के अंदर देव आनंद की गोद में बैठना था जो कि एक्ट्रेस को बहुत अनकंफर्टेबल कर रहा था. इसी बीच लाइट चली गई और हेमा-देव आनंद ट्रॉली में फंस गए.

देव आनंद के साथ ये सीन करने में छूट गए थे हेमा मालिनी के पसीने! शर्म से ड्रीम गर्ल का हो गया था ऐसा हाल

देव आनंद ने ऐसे बंधाई ड्रीम गर्ल की हिम्मत
ट्रॉली में फंसी हेमा मालिनी ने उस वक्त देव आनंद से कहा कि वे इस तरह उनकी गोद में नहीं बैठी रह सकतीं. हेमा उस वक्त काफी डरी हुई भी थीं. ऐसे में देव आनंद ने उन्हें हौसला देने की कोशिश की और कहा था कि वे नीचे ना देखें बल्कि उनकी आंखों में देखें.

ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी को पड़ती है सब्जी वालों से डांट, विदेश में बीवी खरीदती हैं किफायती कपड़े! ‘फैमिली मैन’ ने खोले राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button