‘Highway Heroes’ के मुरीद हुए कॉमेडियन अन्नू अवस्थी, ट्रक ड्राइवर्स को बताई इस कैंपेन की अहमियत


Highway Heroes कैंपेन में पहुंचे अन्नू अवस्थी.
ट्रक ड्राइवर्स की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए TV9 Network और Shriram Finance खास कैंपेन चला रहा है. इसका नाम है Highway Heroes. इस कैंपेन का कानपुर चैप्टर अपने दूसरे दिन भी पूरे जोश और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा. इस अभियान का मकसद सिर्फ ट्रक ड्राइवर्स को सम्मान देना नहीं है, बल्कि उन्हें टेक्निकल स्किल, फिजिकल व मेंटल स्वास्थ्य और वित्तीय मामलों में सशक्त बनाना भी है. दूसरे दिन के इस आयोजन में मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी भी पहुंचे. अपने मजेदार अंदाज में उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स को इस अभियान का महत्व समझाया और TV9 Network और Shriram Finance के Highway Heroes Campaign की सराहना की.
दूसरे दिन के इस आयोजन में सैकड़ों ट्रक ड्राइवर्स को टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ से जुड़े सेशन्स का लाभ मिला. खास बात यह रही कि भारत सरकार के Skill India प्रोग्राम के तहत दी जा रही ड्राइविंग ट्रेनिंग को सिर्फ तीन घंटों में पूरा कर ड्राइवर्स को प्रमाण पत्र भी दिए गए. यह सर्टिफिकेट न केवल उनकी 12वीं पास योग्यता को प्रमाणित करता है, बल्कि लाइसेंस रिन्यू कराने में भी मददगार है.
विशेष योगा सेशन्स
लंबी दूरी तक गाड़ी चलाने वाले इन ड्राइवर्स की मेंटल और फिजिकल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए Yoga Institute द्वारा विशेष योगा सेशन्स आयोजित किए गए. इनमें ट्रक ड्राइवर्स के लिए तैयार किए गए खास आसनों के माध्यम से तनाव, थकान और पीठ दर्द जैसी समस्याओं से राहत देने के उपाय बताए गए.
साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी
साथ ही Piramal Swasthya की टीम ने TB जैसी गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाई. ब्लड शुगर, बीपी और आंखों की जांच जैसी सुविधाएं भी फ्री में उपलब्ध करवाई गईं. वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में NSE से जुड़े विशेषज्ञों ने ड्राइवर्स को फाइनेंशियल प्लानिंग, बचत, स्मार्ट इन्वेस्टमेंट और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी. कानपुर के बाद ये कैंपेन अब कलांबोली, गांधीधाम, इंदौर, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रुख करेगा, जहां और भी ट्रक ड्राइवर्स इसका हिस्सा बन सकेंगे.