विश्व

Australia Woman Charged With Aggravated Endangering Life Of Her Boyfriend Over Potato Chips

Australia News Today: एक महिला के प्रेमी ने उसके आलू के चिप्स खाने के लिए ले लिए तो महिला इतनी गुस्‍सा हुई कि उसने प्रेमी को कार से कुचलने की कोशिश की. प्रेमी ने जैसे-तैसे खुद को बचाया. उसके बाद यह मामला अदालत में पहुंच गया.

घटना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की है. जहां एक 42 वर्षीय महिला पर आलू के चिप्स खाने को लेकर हुई बहस के बाद अपने साथी पर कार चढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. 9News.com की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के प्रेमी ने दावा किया है कि उसकी पार्टनर ने एक चिप्स लेने के बाद ‘जानबूझकर’ अपनी कार से उसे कुचलने की कोशिश की.

‘हैरिसन ने मुझे जानबूझकर कुचलने की कोशिश की’

मैथ्यू फिन ने एडिलेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपनी पार्टनर शार्लेट हैरिसन के खिलाफ यह चौंकाने वाला दावा किया. फिन ने कोर्ट को बताया कि वह 26 फरवरी को सुबारू में थे, जहां उन्होंने हैरिसन के चिकन और सलाद पैक से चिप्स मांगने की गलती कर दी. फिन ने कहा, “मुझे लगा कि उसने अपनी चिप्स खत्‍म कर दीं, मैंने उसे चिप्‍स के लिए पूछा तो वो गुस्‍सा हो गई. उसने मुझे झिटककर कार से बाहर की ओर धकेला. उसके बाद मुझे कार से कुचलने की कोशिश की.”

वहीं, महिला (हैरिसन) ने प्रेमी (मैथ्यू फिन) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और दावा किया कि यह घटना महज एक दुर्घटना थी. उसने मजिस्ट्रेट अदालत को बताया कि वह फिन को अस्पताल ले जा रही थी और तब रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई.

वहीं, प्रेमी (मैथ्यू फिन) ने आरोप लगाया कि जब वह कार से बाहर निकले तो उन्होंने महसूस किया कि हैरिसन की कार उनकी ओर आ रही थी. अदालत में सुनवाई के दौरान हैरिसन के ड्यूटी सॉलिसिटर ने कहा कि “हैरिसन का नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था.” सॉलिसिटर ने कहा कि रास्ते में यू-टर्न लेने की कोशिश करते समय गलती से एक्सीलेटर दब गया था, जिससे कार विपरीत दिशा में चल रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई थी. 

महिला (हैरिसन) के वकील के दावे से फिन सहमत नहीं है. उसका कहना है कि महिला (हैरिसन) ने उसे जानबूझकर कुचलने की कोशिश की थी. इस तरह सुनवाई के दौरान, हैरिसन पर प्रेमी के जीवन को खतरे में डालने और लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया. उसे अब शुक्रवार तक घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया गया है. उसकी जमानत अर्जी स्‍वीकार होगी या नहीं, यह पता लगाने के लिए वह शुक्रवार को अदालत में वापस जाएगी.

यह भी पढ़ें: पिट बुल ने 6 साल की बच्ची को काटा तो चेहरे पर लगे 1000 टांके, सांस लेने के लिए लगेगी ट्यूब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button