Baba Vanga Predictions Unseasonal Rain Solar Storms Earthquake For 2023 Is Proving True

Baba Vanga Predictions 2023: दुनियाभर में कई भविष्यवक्ता हैं, जिनकी भविष्यवाणियों पर देश-दुनिया के लोग भरोसा करते हैं. सभी भविष्यवक्ताओं में नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां खूब चर्चा में रहती हैं. इसका कारण यह है कि इनकी भविष्यवाणी सच साबित होती है.
कौन हैं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा दुनियाभर के तमाम भविष्यवक्ताओं में एक हैं. इनका नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जोकि बुल्गारिया की एक फकीर महिला थीं, जिन्होंने अपना जीवन बुल्गारिया में कोझुह की पहाड़ों के रूपाइट इलाके में बिताया. बाद में ये बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्ध हुईं. साल 1911 में इनका जन्म हुआ था. लेकिन महज 12 साल की उम्र ही इनके आंखों की रोशनी चली गई और साल 1996 में 86 साल की आयु में इनका निधन हो गया. लेकिन मरने से पहले बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर 5079 तक की भविष्यावाणियां कर दी थी.
हर साल बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यावाणियां सच साबित होती हैं. साल 2023 को लेकर भी बाबा वेंगा ने कई भयानक भविष्याणियं की थी, जिसमें से कई भविष्याणियां सच साबित हो रही हैं. साल 2023 की शुरुआत के बाद अब तक 4 महीने बीत चुके हैं और फिलहाल मई का महीना चल रहा है. लेकिन इतने कम समय में ही बाबा वेंगा की कई भविष्यावाणियों में तीन भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है. जानते हैं इन भविष्यवाणियों के बारे में.
बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां अब तक हो चुकी है सच
- बेमौसम बारिश: बाबा वेंगा ने भारत के लिए यह भविष्यवाणी की थी कि, इस साल बेमौसम बरसात होगी और ऐसी बारिश होगी कि रेगिस्तान में भी बाढ़ जैसे हालत दिखने लगेंगे, जिसका असर भारत में देखने को मिल रहा है. इस साल ग्रीष्मकाल की शुरुआत में खूब बारिश हुई. अप्रैल के महीने में तो मानसून की तरह बारिश हुई और मई के पहले हफ्ते तक बूंदा बांदी रही. इस कारण गर्मी में भी तापमान में गिरावट रही. बताया जा रहा है कि भारत में दशकों बाद ऐसी बेमौसम बरसात देखने को मिली. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बेमौसम बरसात का अनुमान लगाया गया है. बाबा वेंगा की सच हुई इस भविष्यवाणी से लोग भी हैरान हैं.
- सौर तूफान: साल 2023 में बाबा वेंगा ने सौर सुनामी की भविष्यवाणी की थी. कुछ दिन पहले ही उनकी यह भविष्यवाणी भी सच साबित हुई. हाल ही में वैज्ञानिकों ने सूर्य में पृथ्वी से करीब 20 गुणा बड़े छेद की खोज की है और इससे निकले विकिरण का प्रभाव भारत में भी दिखाई दिया था.
- तुर्किए भूकंप: बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में तुर्किए में विनाशकारी भूकंप आएगा और बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी पर भी मुहर लग गई. इसी साल तुर्किए और सीरिया में खतरनाक भूकंप आया, जिससे 50-55 हजार लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, विष्णु भगवान की कृपा से बनेंगे सारे काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.