उत्तर प्रदेशभारत

होटल में रुका, बिल मांगने पर दिखाया रौब… नोएडा में धर लिया गया फर्जी रॉ एजेंट – Hindi News | Police arrested fake RAW agent from Noida Sector 49 uttar pradesh news stwash

होटल में रुका, बिल मांगने पर दिखाया रौब... नोएडा में धर लिया गया फर्जी रॉ एजेंट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नोएडा में एक फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से उसका आधार कार्ड और एक फर्जी रॉ एजेंट का पहचान पत्र बरामद हुआ है. नोएडा के थाना सेक्टर -49 की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जी रॉ एजेंट महंगे होटल में परिवार संग रुका था और होटल स्टाफ द्वारा होटल का बिल मांगने पर रौब दिखाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर लोगों को रॉ एजेंट बनाकर धमकाता था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-49 स्थिति होटल में एक व्यक्ति परिवार समेत रुका था. होटल स्टाफ ने जब उससे बिल चुकाने की बात कही तो वो खुद को रॉ एजेंट बताकर रौब दिखाने लगा और होटल स्टाफ पर जमकर भड़क गया. शख्स खुद को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का अधिकारी बताने लगा.

शक होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

होटल में शख्स के भड़कने और हंगामा करने पर होटल मैनेजर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ. शक होने पर पुलिस गहनता से जांच में जुट गई. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी शख्स खुद को रॉ एजेंट बताकर अलग-अलग जगहों पर लोगों पर दबाव बनाता था और गलत तरीके से फायदा उठाता था. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

होटल स्टाफ ने पुलिस को दी थी जानकारी

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-49 के थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में इंद्रनील रॉय नाम का शख्स अपने परिवार के साथ ठहरा हुआ था. होटल स्टाफ ने जब पैसे मांगे तो उसने खुद सीनियर अधिकारी बताते हुए कहा कि वो रॉ में काम करता है. वहीं होटल स्टाफ ने शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी.

आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला की युवक के आधार कार्ड पर जो पता लिखा हुआ था वो पश्चिम बंगाल है. आरोपी के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट और फर्जी रॉ एजेंट का आईडी कार्ड बरामद हुआ है. फर्जी आईडी कार्ड को दिखाकर वो लोगों पर दबाव बनाता था और गलत फायदा उठाता था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button