विश्व

Pakistan Lahore Multan AQI above 2000 Schook Closed 3 day lockdown restaurant timing changed india also facing high AQI Issue

Air Pollution in Pakistan: पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इन दिनों वायु प्रदूषण से बेहाल है. लगातार बढ़ते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर, मुल्तान जैसे स्मॉग से प्रभावित शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लगा दी है. प्रदूषण से निपटने के लिए कई और बड़े फैसले लिए गए हैं.

पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को लाहौर में इस समस्या पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है. इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाने जरूरी हैं. उन्होंने पाकिस्तान में आने वाले पंजाब प्रांत की सरकार की 10 साल की जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की. इसमें बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं, पुनर्वास जैसे मुद्दे शामिल हैं.

दो बार 2 हजार से ऊपर जा चुका है यहां का AQI

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है. यहां का AQI  दो बार 2,000 से ऊपर जा चुका है. लाहौर खराब AQI के मामले में लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में बना हुआ है.

तीन दिन का लॉकडाउन भी लगाया

रिपोर्ट में मंत्री मरियम औरंगजेब के हवाले से कहा गया है कि  मुल्तान और लाहौर में हफ्ते में तीन दिन- शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यही नहीं, एक हफ्ते के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी रोक है.

स्कूल रहेंगे बंद, फैक्ट्रियों के लिए भी बदले नियम

वहां की पंजाब सरकार ने एहतियातन लाहौर और मुल्तान में हेल्थ इमरजेंसी लागू करते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मुल्तान और लाहौर में रेस्तरां, दुकानों, बाजारों और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर और मुल्तान में रेस्तरां फिलहाल शाम 4 बजे तक ह सेवा देंगे. हालांकि टेकअवे सेवा रात 8 बजे तक चालू रहेगी.

ये भी पढ़ें

दिल्ली में 900 करोड़ की तो गुजरात में 700 KG ड्रग्स पकड़ी, 8 ईरानी नागरिक भी गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button