टेक्नोलॉजी

Honor MagicBook X14 MagicBook X16 With Intel Core I5 Launch In India Check Price And Configuration

Honor MagicBook : ऑनर ने भारत में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. लॉन्च हुए लैपटॉप का नाम मैजिकबुक X14 और मैजिकबुक X16 है. दोनों लैपटॉप शानदार स्पेक्स के साथ आते थे. आप इन लैपटॉप का इस्तेमाल आप स्टडी, ब्राउजिंग या ऑफिस वर्क के लिए कर सकते हैं. लेकिन, आप इनमें हेवी गेमिंग या एडिटिंग नहीं कर सकते हैं. दरअसल, लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड नहीं दिया गया है. ये लैपटॉप बेहतर 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हैं, जो सबसे शक्तिशाली तो नहीं हैं, लेकिन पिछली पीढ़ी के चिप्स से बेहतर हैं. दोनों लैपटॉप में एल्युमीनियम मेटल बॉडी है, जिससे वे प्रीमियम और मजबूत दिखते हैं.

Honor MagicBook X14, MagicBook X16 की  कीमत

मैजिकबुक X14 की 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के कॉन्फिगरेशन के लिए कीमत 48,990 रुपये और 16GB/512GB वेरिएंट के लिए 51,990 रुपये है. दूसरी ओर, मैजिकबुक X16 की 8GB/512GB वैरिएंट के लिए कीमत 50,990 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 53,990 रुपये है. अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 2,500 का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं. लैपटॉप पर 7,000 रुपये  का एक्सचेंज ऑफर भी है. 

MagicBook X14 और MagicBook X16 डिस्प्ले में अंतर

दोनों लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल-एचडी IPS डिस्प्ले और 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि मैजिकबुक एक्स14 में 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 14 इंच की डिस्प्ले है. वहीं, मैजिकबुक एक्स16 में 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 16 इंच की डिस्प्ले है.

live reels News Reels

MagicBook X14, MagicBook X16 के स्पेक्स

मैजिकबुक X14 और मैजिकबुक X16 लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-12450H चिप है, जो 16 जीबी तक LPDD4X रैम और 512 जीबी SSD को सपोर्ट करता है. आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं. लैपटॉप में USB-C पोर्ट है. साथ ही, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 60Whr की बैटरी हैं. कनेक्टिविटी के लिए, लैपटॉप में दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक HDMI और एक यूएसबी-सी पोर्ट है.  दोनों में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है. 

Gigabyte ने लॉन्च किए 9 लैपटॉप

अगर आप गेमिंग की तरफ जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गीगाबाइट ने अपने Aorus, Aero और G5 सीरीज के नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. कम्पनी ने कहा है कि ये लैपटॉप गेमिंग में शानदार एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं. लैपटॉप को i5 और i7 दोनों तरह के CPU के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा,  लैपटॉप NVIDIA के GeForce 4000 सीरीज GPU के साथ आते हैं. 

यह भी पढ़ें – Gigabyte ने एक साथ लॉन्च किए 9 गेमिंग लैपटॉप, यहां जानिए सभी की कीमत और खासियत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button