मनोरंजन

Katrina Kaif To Rashmika Mandanna These Celebs Likely Performing In Ipl 2023 Opening Ceremony

Celebs Performed In IPL 2023: इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल सीजन 16 (IPL 16) का शंखनाद बस कुछ दिन बाद ही होने वाला है. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गतविजेता गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) की टीम आमने-सामने होंगी. वहीं आईपीएल 16 की ओपनिंग सेरेमनी को ग्रैंड बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) की ओर खास तैयारी की जा रही हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हस्तियां परफॉर्म करने वाली हैं. 

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ये सेलेब्स मचाएंगे धमाल 

हर बार आईपीएल के उद्धघाटन मैच से पहले बॉलीवुड के फिल्मी सितारे स्टेज पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबको एंटरनेट करते आए हैं. ऐसे में भला इस बार आईपीएल 16 की ओपनिंग सेरेमनी में ये सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, सिंगर अरिजीत सिंह टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में रंग जमाएंगे. इसके अलावा साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया भी इन सभी का बखूबी साथ देंगी.

रिपोर्ट के अनुसार ये सभी सेलेब्स इस बार के आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाल मचाएंगे. इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ गई है और हर कोई आईपीएल 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 

आईपीएल और बॉलीवुड का पुराना नाता

दरअसल सिर्फ आईपीएल (IPL) ओपनिंग सेरेमनी परफॉर्मेंस तक ही बॉलीवुड का सेलेब्स का साथ नहीं हैं. बल्कि आईपीएल की दो फ्रेंचाइजियों के मालिक हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार भी हैं. जिनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शामिल हैं. साथ ही क्रिकेट के शौकीन कई फिल्मी कलाकार भी स्टेडियम से मैच देखते हुए भी स्पॉट किए जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button