मनोरंजन

Sanjay Leela Bhansali Netflix Series Heeramandi First Look Out Sonakshi Sinha Manisha Koirala Aditi Rao Hydari Richa Chadha Looked Stunning

Heeramandi First Look Out: बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं. ‘हम दिल दे चुके सनम’ हो या  ‘देवदास’ या फिर ‘बाजीराव मस्तानी’ सभी ने ऑडियंस के दिल पर राज किया और ब्लॉक बस्टर साबित हुई. आलिया भट्ट स्टारर उनकी आखिरी रिलीज़ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी हिट रही और दर्शकों ने भी इस फिल्म की भी जमकर तारीफ की. फिल्म ने न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया बल्कि ओवरसीज में भी शानदार परफॉर्म किया. वहीं अब भंसाली के अगले प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ पर सभी की निगाहें जमी हुई है.

सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस इसकी भव्यता का एक्सपीरिंयस रने के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत और शानदार दुनिया की एक झलक फैंस के लिए जारी कर दी है. जिसके देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.

हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक जारी

संजय लीला भंसाली उस दुनिया में ले जाते हैं जहां रानियां दरबारी हुआ करती थीं. शो की कास्ट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक ने स्टार कास्ट भी रिवील कर दी है. बता दें कि  टीजर की शुरुआत मनीषा कोइराला से होती है जो पूरी तरह सजी-धजी नजर आती हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट में रॉयल दिखती हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख भी स्टनिंग लग रही हैं. इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘एक और बार, एक और युग, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई एक और जादुई दुनिया जिसका हम हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकते. यहां #हीरामंडी की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की एक झलक है. जल्द आ रहे हैं!”

 


हीरामंडी’ के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं भंसाली
इससे पहले पिंकविला की एक रिपोर्ट मे कहा गया था, “हीरामंडी भंसाली का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और वह इसके लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. हीरामंडी का एक बड़ा सेट फिल्मसिटी में बनाया गया है, ठीक उसी जगह जहां पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट बनाया गया था. मेकिंग लगभग कंपलीट है. म्यूजिक शो का जरूरी हिस्सा होगा और उन्होंने पहले ही इस पर काम पूरा कर लिया है. संजय लीला भंसाली के म्यूजिक के प्रति जुनून को जानते हुए वह हर कंपोजिशन में पर्सनली शामिल रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:-Ananya Panday को पसंद आई आदित्य रॉय कपूर की The Night Manager, डेटिंग रुमर्स के बीच एक्ट्रेस ने दिया ‘वन वर्ड रिव्यू’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button