भारत

How Did Sakshi Malik Come Under Trolls Target By Sharing Photos In Support Of Farmers? Reason Revealed

Haryana News: हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. दरअसल, साक्षी मलिक ने हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की थी. जिसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था और एक फोटो शेयर की थी. लेकिन जो फोटो शेयर की गई चार साल पुरानी है. जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. ट्रोलर्स ने साक्षी मलिक पर टूलकिट गैंग में शामिल होने का आरोप लगाया. 

साक्षी ने ट्वीट कर लिखी ये बात

किसानों ने सिर्फ़ अपनी फसलों की एमएसपी मांगी थी. लेकिन क्रूर तंत्र ने उन्हें लाठियां और गिरफ़्तारियां दीं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ़्तारी की हम निंदा करते हैं, उनकी जल्द रिहाई हो. आंदोलन में शहीद हुए किसान की खबर ने आंखें नम कर दी हैं. 

विनेश फोगाट ने भी किया था ट्वीट

पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि किसान नेता गुरमाम चढ़ुनी जी की गिरफ़्तारी की खबर ने काफ़ी निराश किया है. गिरफ़्तार बृजभूषण को किया जाना चाहिए था, लेकिन गिरफ़्तार उसे कर लिया गया जो अपनी फसल की एमएसपी की मांग कर रहे. उत्पीड़क खुला घूम रहा, पर हमारे किसानों की पगड़ियां पुलिस के बूटों के नीचे रौंदी जा रही.

किसानों की रिहाई की मांग

पहलवान बजरंग पूनिया ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि किसान सिर्फ़ अपनी फसल का सही दाम मांग रहे थे, लेकिन बदले में मिली लाठियां और गिरफ़्तारियां. हम सभी पहलवान किसानों के साथ खड़े हैं. गिरफ़्तार किए गए किसानों की तुरंत रिहाई हो.

संजय सिंह ने भी शेयर की थी तस्वीर

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसान की उसी चार साल पुरानी फोटो को शेयर किया है, जिसे पहलवान साक्षी मलिक ने शेयर किया है. संजय सिंह ने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा ये भारत के अन्नदाता हैं. इनका गुनाह ये है कि ये अपने अनाज का सही दाम चाहते है. खट्टर सरकार ने कहा “अनाज का दाम मांगोगे तो जान ले लेंगे. 

यह भी पढ़ें: MSP News: खरीफ की फसलों पर बढ़ाई गई MSP, सीएम खट्टर ने PM मोदी का जताया आभार, कही ये बड़ी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button