टेक्नोलॉजी

How To Delete Paytm Account Or Paytm Bank Account

Paytm: पेटीएम का इस्तेमाल जॉब करने वाले व्यक्ति से लेकर चाय का खोका चलाने वाले तक सभी कर रहे हैं. यह एक  लोकप्रिय पेमेंट ऐप है. इस एप में आपको रुपये ट्रांसफर करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करने तक, कई फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं, इस एप के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और मूवी टिकट भी बुक किए जा सकते हैं. खैर, यह तो हो गई इस एप की डिटेल लेकिन मुद्दा यह है कि कुछ लोग पेटीएम पर अकाउंट तो बना लेते हैं. फिर कुछ कारणों के चलते इसे डिलीट करना भी चाहते हैं. यहां हम आपको पेटीएम अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस बता रहे हैं. 

Paytm अकाउंट को डिलीट करने का प्रोसेस

Android यूजर्स के लिए

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर अपना पेटीएम एप ओपन करें. 
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक कर ऐप के मेन्यू में जाएं. 
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. उनमें से Help & Support पर टैप करें.
  • यहां से Profile Settings में जाएं.
  • अब आपको स्क्रीन पर बीच में ब्लू कलर का Chat with us ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर टैप करें. 
  • यहां पर शो हो रहे I want to close/delete my account पर क्लिक कर दें.
  • गाइडलाइंस देखने के बाद आप Yes पर टैप कर दें. इतना करते ही, कुछ दिनों बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा.

iPhone यूजर्स के लिए
iPhone यूजर्स भी ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो कर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. हो सकता है कि आईफोन यूजर्स को इससे अलग एक या दो स्टेप और फॉलो करने पड़ें.

live reels News Reels

बैंक अकाउंट डिलीट करना
इसके अलावा, अगर आप अपने पेटीएम से बैंक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इसका भी ऑप्शन मिलता है. ऐसे में, अगर आप सिर्फ बैंक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो पेटीएम अकाउंट डिलीट न करके बैंक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आपको UPI & Payment Settings में जाना है. यहां से आप जो अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं, उसके लिए Remove account पर टैप कर दें. इसके बाद yes पर क्लिक कर इसे कन्फर्म कर दें. 

यह भी पढ़ें-

Google पर ये चीजें सर्च कर लीं तो हो जाओगे ऑनलाइन स्कैम का शिकार.. जानिए बचने का तरीका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button