उत्तर प्रदेशभारत
मुख्तार को जहर दिया गया, हमारे पास पुख्ता खबर…भाई अफजाल अंसारी का दावा | mukhtar ansari death brother afzal ansari gave statement said they gave slow poison to mukhtar


मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार उनके भाई अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है. अफजाल अंसारी ने आपोप लगाया कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्तार अंसारी को रास्ते से हटाया गया समय आएगा तो हमारे पास पुख्ता सबूत है कि उनको जेहर देकर मारा गया है. उन्होनें कहा कि शर्म ही नहीं है सबकुछ पटल पर है.
मुख्तार के भाई ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक बार पूछ लीजियेगा की 26 तारीख को उन्हें मेडिकल कॉलेज क्यों भेजा गया था. अफजाल अंसारी ने कहा कि जब उनकी तबीयत बिगड़ी थी तो जैसे-तैसे उन से 5 मिनट की मुलाकात करने को मिली थी.