टेक्नोलॉजी

How To Remove My Ex Lover Friend Object From My Photo Know How PicsArt Replace My Ex Tool Work

Replace Your Ex : क्या आप कुछ तस्वीरों को दुनिया के साथ शेयर करना चाहते है, लेकिन किसी शख्स या आपके एक्स के उस तस्वीर में होने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते हैं? अगर हां, तो आपको जानकर खुशी होगी कि पिक्सआर्ट (PicsArt) एक ऐसा शानदार AI टूल लेकर आया है, जो तस्वीर में से आपके अनचाहे शख्स को गायब कर सकता है. अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है, और आप अपने एक्स की यादों को मिटाना चाहते हैं, लेकिन खुद की तस्वीरें भी डिलीट करना नहीं चाहते तो यह फीचर आपके लिए कमाल का है. 

रिप्लेस माई एक्स
पिक्सआर्ट (PicsArt) के इस खास फीचर का नाम “रिप्लेस माई एक्स” है. आप इस टूल की सहायता से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी चीज को बदल सकते हैं. टूल आपको आपके एक्स की जगह पर लाल झंडे का लोगो, एक कुत्ता या सांप लगाने की सहूलियत देता है. वैसे आप एप की सहायता से सिर्फ अपने पूर्व-प्रेमी या पूर्व-प्रेमिका को ही नहीं बल्कि पूर्व-मित्र या फोटो में दिख रही किसी भी चीज को बदल सकते हैं. ऐसा करने का प्रोसेस भी काफी आसान है. 

यहां हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. इसके बाद आपको तस्वीर से किसी को क्रॉप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल iOS के लिए अवेलेबल है. 

टूल को इस्तेमाल करने का प्रोसेस

live reels News Reels

  • अपने आईफोन में Picsart डाउनलोड करें, फिर ऐप ओपन करें और स्क्रीन के नीचे प्लस साइन पर टैप करें.
  • अपना और अपने एक्स का फोटो अपलोड करें, या कोई अन्य तस्वीर जिसमें आप बदलाव चाहते हैं.
  • फिर आप अपनी स्क्रीन के नीचे टूलबार पर “ड्रा” तक स्क्रॉल करें.
  • अब स्क्रीन के बॉटम में “AI Replace” चुनें
  • उस इंसान पर ब्रश फेर दें, जिसे आप बदलना चाहते हैं और “AI Replace” पर टैप करें
  • अब लिखें कि आप ब्रश फैरी गई जगह पर क्या लगाना चाहते हैं, फिर “इमेज जनरेट” चुनें
  • इसके बाद अपनी तस्वीर को और डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें – ना बेचे ना फेंके..! पुराने स्मार्टफोन को CCTV बनाकर करें घर या ऑफिस की निगरानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button