टेक्नोलॉजी

How To Turn On Speak Screen In IPhone Here Is Step By Step Guide

How to turn on Speak Screen in iPhone:एपल ने पिछले साल iPhone यूजर्स के लिए IOS 16 अपडेट जारी किया था जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े थे. IOS 16 में यूजर्स को स्पीक स्क्रीन का फीचर मिलता है जिसके तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर जो कुछ लिखा होगा वो आईफोन बोलकर बताएगा. यूजर्स चाहे तो सिलेक्टेड टेक्स्ट या फिर पूरी स्क्रीन को पढ़ने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा IOS 16 के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को फीडबैक और टेक्स्ट प्रिडिक्शन भी iPhone बोल के बता सकता है. साथ ही यूजर्स चाहे तो iPhone की आवाज को बदल भी सकते हैं. जानिए इस फीचर को कैसे यूज करना है और किस तरह आप इसे ऑन कर पाएंगे. 

यहां से चुने एक ऑप्शन 

एपल सपोर्ट पेज के अनुसार, सबसे पहले आपको आईफोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर एक्सेसिबिलिटी में आना होगा और फिर स्पोकन कंटेंट पर क्लिक करना होगा. अब यहां आपको दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को चुनना होगा.

 -स्पीक सिलेक्शन- यदि आप चाहते हैं कि जो टेक्स्ट आपने सिलेक्ट किया है वो केवल सुनाई दे तो इसके लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
-अगर आप चाहते हैं कि पूरी स्क्रीन आपको सुनाई दे तो आपको इसके लिए स्पीक स्क्रीन का ऑप्शन चुनना होगा. इसे एक्सेस करें के लिए आपको स्क्रीन पर टॉप से 2 उंगलियाँ नीचे स्क्रॉल करनी होंगी. ऐसा करते ही आपका iPhone स्क्रीन को पढ़ने लगेगा. इसके अलावा आपको यहां 2 ऑप्शन और मिलेंगे जिसमें से एक स्पीक कंट्रोलर होगा और दूसरा स्पीक हाईलाइटर. 
-टाइपिंग फीडबैक- आप चाहे तो ये ऑप्शन भी चुन सकते है. इसके तहत जब आप कोई वर्ड या सेंटेंस टाइप करेंगे तो आपका iPhone वर्ड की स्पेलिंग और ऑटो करेक्शन में आपकी मदद करेगा. टाइपिंग प्रेडिक्शन को सुनने के लिए आपको सेटिंग के अंदर जनरल और कीबोर्ड के ऑप्शन में जाकर प्रिडिक्टिव को ऑन करना होगा.  (ये फीचर को आपको लेटेस्ट IOS 16 अपडेट में मिलेगा)
-आप आवाज में बदलाव और स्पीकिंग रेट को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं.

live reels News Reels

इस तरह इस्तेमाल करें फीचर

-एक बार सेटिंग ऑन हो जाने के बाद आप Siri की मदद से स्क्रीन को सुन सकते हैं. या ऊपर बताए गए Gestures का इस्तेमाल करते हुए भी पूरी स्क्रीन को सुन सकते हैं.
– अगर आप टाइपिंग के दौरान प्रेडिक्शन जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वर्ड को देर तक प्रेस करना होगा और फिर आपका iPhone उस वर्ड की सही स्पेलिंग या प्रेडिक्शन बताएगा. 

यह भी पढ़ें: बिना पैसे दिए भी आपको ट्विटर पर मिल सकता है ब्लू टिक, जानिए कैसे?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button