Hradoi: 125 CCTV, 250 घंटे की फुटेज… बहन को मारकर जलाने वाले भाई ऐसे पकड़ में आए | Brothers killed their sister for loving boy from other community Hardoi police arrested accused stwma


पुलिस की गिरफ्त में बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शक्कर के बोरे में एक युवती की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर जांच शुरू की. पुलिस जांच में मामला रौंगटे खड़े कर देने वाला निकला. युवती की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके सगे भाइयों ने की. आरोपी भाइयों ने बहन की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करती थी.
घटना के 16 दिन बाद पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. पुलिस खुलासे में बताया गया कि आरोपी भाइयों ने पहले अपनी बहन का गला दबाया था. उसके बाद शव को शक्कर की बोरी में बंद कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. आरोपी युवती के शव को जलाकर सुबूत मिटाना चाहते थे. पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर जेल भेजा है.
30 मई को बरामद हुआ था युवती का जला हुआ शव
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंवाया से गहदौ जाने वाले मार्ग के किनारे 30 मई को शक्कर की बोरी में जला हुआ एक लड़की का शव बरामद हुआ था. घटना के खुलासे के लिए स्वाट सर्विलांस और अतरौली पुलिस को लगाया गया था. कड़ी जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव की पहचान बिट्टी उर्फ सुनीता पुत्री प्यारेलाल उम्र 18 वर्ष निवासी कायस्थाना कस्बा व थाना काकोरी लखनऊ के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें
125 सीसीटीवी कैमरे, 250 घंटे की फुटेज
इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब 125 से ज्यादा सीसीटीवी की 250 घंटे की फुटेज देखने के बाद अहम जानकारी प्राप्त की. जिसमें एक ओमनी कार प्रकाश में आई. पुलिस जांच में मालूम चला कि युवती की हत्या उसके सगे भाइयों ने की थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई दुर्गेश सैनी और शंकर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बहन की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बहन की हत्या करने के बाद सुबूत मिटाने के लिए उसके शव को शक्कर की बोरी में भरकर सड़क के किनारे फेंककर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की बात कबूलने के बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में हत्या में प्रयुक्त कार समेत लाश पर पेट्रोल छिड़कने वाली बोतल भी बरामद कर ली है. अपनी ही बहन की हत्या करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.