स्वामी के बाद सलीम शेरवानी भी देंगे सपा के महासचिव पद से इस्तीफा, राज्यसभा में किसी मुस्लिम को टिकट न देने से नाराज | Salim Iqbal Sherwani may resign from Samajwadi Party post of General Secretary


सलीम इकबाल अंसारी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियरों में उठा-पटक तेज हो गई है. कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं. कुछ नेता पार्टी में अपना पद छोड़कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पांच बार से सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी अब समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सलीम शेरवानी रविवार दोपहर पद छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
शेरवानी दिल्ली के इस्लामी कल्चर सेंटर में अपने समर्थकों और करीबियों संग बैठक करेंगे. इसके बाद वह ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सलीम शेरवानी राज्यसभा में किसी मुस्लिम को टिकट न देने से पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. इसके चलते उन्होंने पार्टी से महासचिव पद छोड़ने का मूड बना लिया है.
ये खबर अपडेट हो रही है…