icc champions trophy 2025 opening ceremony karachi national stadium fans jumped walls enter stadium video

Champions Trophy 2025 Opening Ceremony Karachi Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी-9 मार्च तक चलेगा. मैदानों की हालिया तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि मैदानों में अब भी बहुत काम बाकी है. इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन उद्घाटन समारोह करवाने का निर्णय लिया था. 7 फरवरी और 11 फरवरी को क्रमशः पहली और दूसरी ओपनिंग सेरेमनी संपन्न हो चुकी है, तीसरी और आखिरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को करवाई जाएगी.
इस बीच कराची में हुई दूसरी ओपनिंग सेरेमनी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों को मैदानों में घुसने के लिए दीवारें और ग्रिल फांदते देखा गया. माहौल इतना खराब था कि वायरल वीडियो में मैनेजमेंट दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखा. वीडियो बनाने वाली व्यक्ति की निराशापूर्ण आवाज सुनी जा सकती है कि, “सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, अंदर जाने के सभी रास्ते बंद हैं. देखिए लोग कैसे लोग झपट पड़े हैं. अधिकारियों ने यह किया है और यहां मैनेजमेंट नाम की कोई चीज नहीं है.”
क्यों उमड़ी भीड़?
कराची मैदान के बाद माहौल VIP एंट्री गेट के पास मैनेजमेंट की विफलता के कारण खराब हुआ. सिक्योरिटी वहां मौजूद भीड़ को संभाल पाने में पूरी तरह असमर्थ दिखी. दरवाजों पर ताला लगा दिया गया, जिसके बाद कोई निर्देश भी जारी नहीं हुए. इसके चलते फैंस ने गुस्से में आकर दीवारें और बैरियर लांघते हुए मैदान में दाखिल होने का प्रयास किया.
बहुत लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यहां सिक्योरिटी की कोई व्यवस्था नहीं है, शायद इसी कारण टीमें क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहती हैं. एक व्यक्ति ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था का मजाक बनाते हुए कहा कि पाकिस्तान में अच्छी सुरक्षा की केवल कल्पना ही की जा सकती है. कई लोगों ने तो पूरे टूर्नामेंट को ही पाकिस्तान से शिफ्ट करके दुबई में करवाए जाने की मांग की.
The scene of VIP entry during Grand opening ceremony of Champions trophy 2025 in Karachi Pakistan
pic.twitter.com/7GPpMxQkyU
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 13, 2025
यह भी पढ़ें: