टेक्नोलॉजी

WhatsApp Is Testing Video And Audio Sharing Feature During Scree Share

WhatsApp: दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से वॉट्सऐप एक है. ग्लोबली ऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर ऐप में अपडेट लाते रहती है. कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने ऐप में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा यूजर्स को दी थी. अब कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है जो फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है.

दरअसल, वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को ऑडियो और वीडियो शेयर करने की सुविधा देने वाला है. यानि यूजर्स वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयर के दौरान वीडियो और ऑडियो दोनों शेयर कर पाएंगे और कॉल में जुड़े लोग इसे सुन पाएंगे. इससे पहले केवल स्क्रीन शेयर की सुविधा वीडियो कॉल के दौरान थी. फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स (Android 2.23.26.18) के पास मौजूद है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. ध्यान दें, ऑडियो और वीडियो शेयर का ऑप्शन तभी काम करेगा जब आपकी वीडियो ऑन होगी. डिसेबल होने पर ये काम नहीं करेगा.  

दर्जनों नए फीचर्स पर चल रहा काम 

वॉट्सऐप आने वाले समय में यूजर्स को यूजरनेम, इंस्टाग्राम में स्टेटस शेयर के लिए शॉर्टकट बटन, मल्टीपल पिन मैसेज फीचर, इमोजी रिप्लेसमेंट समेत कई नए फीचर्स मोबाइल ऐप, डेस्कटॉप और वेब यूजर्स को देने वाली है. कंपनी का मकसद समय के साथ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है ताकि लोगों को ऐप यूज करने में कोई परेशानी न आये और ऐप अप टू डेट भी लगे. 

यह भी पढ़ें:

फ्लैगशिप किलर लॉन्च करने के बाद आईक्यू जनवरी में इस फोन को कर सकती है लॉन्च, डिजाइन, फोटो और कीमत का चला पता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button