खेल

ICC Cricket World Cup 2023 Hardik Pandya Ruled Out From England And Sri Lanka Match

ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम टीम इंडिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है, और प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि टीम इंडिया का अभियान खत्म हो गया है. 

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने और नंबर-वन पर रहने के लिए बाकी के 4 मैचों में भी जीत हासिल करनी होगी और उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी जीतना होगा, तभी टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन पाएगी. रोहित शर्मा को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए हार्दिक पांड्या की काफी जरूरत होगी, क्योंकि वह गेंद, बल्ले और फील्ड तीनों विभार में कमाल कर सकते हैं.

इंग्लैंड और श्रीलंका मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

हालांकि, फिलहाल हार्दिक पांड्या अगले दो वर्ल्ड कप मैचों से बाहर हो गए हैं. भारत का अगला मैच इंग्लैंड और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. इन दोनों मैचों में हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें कि पुणे में बांंग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान हार्दिक को अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान पैर के एंकल पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर भेज दिया गया था. 

हार्दिक के एंकल का स्कैन हुआ और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी हार्दिक पांड्या खेल नहीं पाए थे, और अब उन्हें इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर कर दिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने एक बयान में कहा है कि, “हार्दिक पांड्या बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, और वह 5 नवंबर को कोलकाता में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका मैच तक फिट हो सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: रविवार को लखनऊ में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, राहुल द्रविड़ ने इकाना के पिच क्यूरेटर से की एक खास डिमांड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button