खेल

ICC Cricket World Cup 2023 Match 20 ENG Vs SA First Inning Report South Africa Set The Target Of 400 Against England

ICC World Cup 2023: मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का पहला मैच आज खेला जा रहा है. यह वर्ल्ड कप का 20वां मैच है, जो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एक विशाल स्कोर बना दिया. साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बना दिए. अब इंग्लैंड को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्होंने 400 रन बनाकर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा चेज़ करना होगा.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, और उनके इन-फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, उसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़कर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ भी बढ़ाया. साउथ अफ्रीका की इस पारी में सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की अपना-अपना योगदान बखूबी दिया. रीज़ा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 85, रासी वान डेर डुसेन ने 61 गेंद पर 60, कप्तान एडन मार्करम ने 44 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. इन सभी की पारियों के बाद मैदान पर हेनरिक क्लासेन आए, और उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया, जिसकी वजह से उनकी टीम का स्कोर देखते ही देखते 350 रनों के पार पहुंच गया.

क्लासेन और मार्को जानसेन ने बदला मैच

बीच के ओवर्स में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन क्लासेन और मार्को जानसेन की साझेदारी ने मूमेंटम पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की ओर शिफ्ट कर दिया. क्लासेन 67 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. मार्को जानसेन ने 42 गेंदों में 75 रनों की एक तेज-तर्रार पारी खेली, और अपनी टीम को एक बेहद बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्को जानसेन ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए.

इंग्लैंड की ओर से 6 गेंदबाजों ने विकेट लेने का प्रयास किया लेकिन सफलता सिर्फ दो गेंदबाजों को मिली. रीस टॉप्ले को 3 और आदिल रशिद को 2 विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज अपने कप्तान जोस बटलर को विकेट नहीं दिला पाया. अब देखना होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए इस स्कोर का पीछा कर पाती है या नहीं. हालांकि आपको बता दें कि मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, और दूसरी पारी में टीम बड़े स्कोर भी चेज़ करती है.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button