खेल

icc delegation to visit pakistan ahead champions trophy 2025 schedule may announce next week

ICC Delegation to Visit Pakistan Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, जो अगले साल फरवरी-मार्च महीने में खेला जाएगा. अब आईसीसी अधिकारियों की एक टीम 10-12 नवंबर तक पाकिस्तान में टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने वाली है. एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल टूर्नामेंट में भाग ले रहे देशों को भेजा जा चुका है. आईसीसी के ये अधिकारी तैयारियों के अलावा लॉजिस्टिक्स संबंधित तैयारी को भी परखेंगे.

सूत्र अनुसार 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित एक कार्यक्रम होना है जिसमें क्रिकेटरों समेत कई बड़े अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है. इसी कार्यक्रम के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मुहर लगाई जा सकती है. इससे पहले सितंबर महीने में आईसीसी के कुछ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पाकिस्तान पहुंचे थे. एक तरफ पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए कमर कस चुका है, लेकिन भारत का रुख अब भी सामने नहीं आया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं.

पाकिस्तान द्वारा ICC को भेजे गए शेड्यूल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी और 10 मार्च को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. टूर्नामेंट के मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे. फाइनल समेत 7 मैच लाहौर में खेले जाएंगे, वहीं कराची में दोनों ग्रुप के पहले मैच और पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दूसरी ओर रावलपिंडी के मैदान में दूसरे सेमीफाइनल समेत 5 मैच खेले जाएंगे.

शेड्यूल अनुसार भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं. टीम इंडिया को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के साथ दूसरी भिड़ंत 23 फरवरी और ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 1 मार्च को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला भारत सरकार को लेना है.

यह भी पढ़ें:

RCB से रिलीज होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का पहला रिएक्शन सामने आया, बोले – मेरा सफर खत्म…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button