खेल

ICC Mens T20 World Cup Warm Up Match IND vs BAN Inning Report Nassau County International Cricket Stadium New York

IND vs BAN Inning Report: भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल रही है. न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया.

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. इस तूफानी पारी के बाद ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर 31 रनों की अच्छी पारी खेली. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया.

बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो शोरिफुल इस्लाम के अलावा महमदुल्लाह, मेंहदी हसन और तनवीर इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

संजू सैमसन फ्लॉप, फिर रोहित-पंत ने संभाली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया को पहला झटका 11 रनों के स्कोर पर लगा. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. वहीं, शिवम दुबे 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय टीम के ऑलराउंडर ने 23 गेंदों पर 40 रन बना डाले. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए.

ये भी पढ़ें-

Team India Head Coach: गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- अगर उसने अप्लाई किया तो…

Saurav Ganguly को पसंद है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, लेकिन चाहते हैं ये बड़ा बदलाव, जानकर हो जाएंगे हैरान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button