भारत
Odisha Train Accident: PM Modi Says Took Stock Of The Situation

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
बहानागा बाजार स्टेशन पर यह हादसा तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. इस हादसे में 50 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं 200 के करीब यात्री जख्मी हैं.