खेल

ICC ODIs Players Rankings Virat Kohli Rohit Sharma In Race For Number One Batter

ODIs Players Rankings: वर्ल्ड कप 2023 में चल रहे घमासान के बीच आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की है. इनमें टॉप बल्लेबाजों के रैंकिंग पॉइंट्स में जबरदस्त उछाल आया है. ऐसे में नंबर-1 रैंक हासिल करने की होड़ रोचक हो गई है. यानी वनडे में बाबर आजम की बादशाहत खत्म होने के करीब नजर आ रही है.

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का बल्ला कुछ खास रंग में नजर नहीं आ रहा है. ठीक इसी तरह नंबर-2 पर काबिज शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश है. लेकिन इन दोनों के बाद अगले छह बल्लेबाज ऐसे हैं, जो इस वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ रन जुटा रहे हैं. यही कारण है कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग्स में नंबर-1 पायदान के लिए अब आठ दावेदार हो गए हैं.

डिकॉक और क्लासेन भी रेस में
बाबर आजम 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग्स में पहले नंबर पर काबिज हैं. शुभमन गिल (823) बाबर से महज 6 अंक पीछे रह गए हैं. इन दोनों को सबसे कड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी से मिल रही है. क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ने के बाद 769 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, हेनरिक क्लासेन (756) बैक टू बैक बड़ी पारियों के कारण चौथे क्रम पर आ गए हैं.

विराट कोहली फिर नंबर-1 बनने की ओर
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की इस रैंकिंग्स में पांचवें पायदान पर डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बीच टाई है. दोनों बल्लेबाजों के खाते में 747 रेटिंग पॉइंट्स दर्ज हैं. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही बल्लेबाज अच्छे रन बना रहे हैं. यही कारण है कि इनके रेटिंग पॉइंट्स में उछाल आया है. यहां सातवें नंबर पर आयरिश बल्लेबाज हैरी टेक्टर (729) जस के तस बने हुए हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में धुआधार पारी खेल रहे रोहित शर्मा (725) आठवें नंबर पर मौजूद हैं. कुल मिलाकर नंबर-1 से लेकर नंबर-8 तक अब बल्लेबाजों के रेटिंग पॉइंट्स में ज्यादा फर्क नहीं रह गया है.

NED vs AUS: प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं हैं नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, कोई करता है नौकरी तो कोई है बिजनेसमैन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button