खेल

icc tournament should never be held in pakistan criticism after three match washed out of champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मैच अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) शनिवार को खेला गया, जो बारिश के कारण रुका और फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. गीले आउटफील्ड के कारण अंपायर ने फैसला लिया कि मैच रद्द किया जाए. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है जबकि अफगानिस्तान का बाहर होना लगभग तय है. इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा पीसीबी पर निकाल रहे हैं, दरअसल 10 में से ये तीसरा मैच है जो गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया है.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज तर्रार शुरुआत की. मैच 12.5 ओवरों में बारिश के कारण रुका, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109/1 था. बारिश रुकी और ग्राउंड को सुखाने का कार्य तेज हुआ. लेकिन खराब व्यवस्था और तकनीक के कारण ग्राउंड सुखाया नहीं जा सका. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच गीले आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिए गए थे.

पाकिस्तान में ग्राउंड पर खराब ड्रेनेज सिस्टम

पाकिस्तान कई समय से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. उसका दावा था कि यहां वर्ल्ड क्लास व्यवस्थाएं दी जाएंगी हालांकि बारिश ने उसके पोपले दावों की पोल खोलकर रख दी. इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने के बाद भी उसने अपनी व्यवस्थाओं को सुधारा नहीं. इस पर फैंस भी काफी गुस्सा हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं कि पाकिस्तान में कभी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं होना चाहिए.

एक यूजर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “4 महीने स्टेडियम बनाने में लगे, फिर भी गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द हो गया. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यह कितनी शर्म की बात है! पाकिस्तान को निकट भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट की मेज़बानी नहीं करनी चाहिए. 

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेजबान पाकिस्तान को बारिश के दौरान पूरा ग्राउंड कवर करना चाहिए.” पाकिस्तान इसे मिनी वर्ल्ड कप बोल रहा था लेकिन इसे एक कॉमेडी शो बनाकर रख दिया.”

sfasfasfsfasf dfasfa 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button