Sonakshi Sinha ramp walk with muslim husband zaheer iqbal actor kiss his wife

Sonakshi Sinha Ramp Walk: सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से आग लगा दी है. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्होंने शनिवार रात पति जहीर इकबाल संग रैंप वॉक की. उनकी रैंप वॉक की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं. दोनों कपल गोल्स देते नजर आए. जहीर ने सोनाक्षी पर खूब प्यार लुटाया. सोनाक्षी को किस भी किया.
लहंगे में सोनाक्षी सिन्हा की कैटवॉक
सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो वो लाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. उनके लहंगे में जानवर बने हुए थे. इस लुक को उन्होंने कॉलर नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. इसी के साथ चूड़ियां भी पहनी. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. सोनाक्षी ने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप किया. वहीं जहीर को पिंक और मैरून शेरवानी में देखा गया. उन्होंने हैवी नेकलेस और मोजरी के साथ लुक कंप्लीट किया.
दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रैंप पर दिखे. उनकी जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर की बात करें तो उन्होंने 23 जून 2024 को शादी की थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. दोनों की शादी में घरवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. उन्होंने अपने घर में शादी का फंक्शन रखा. इसके बाद उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. सोशल मीडिया पर उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी.
सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. दरअसल, जहीर इकबाल मुस्लिम हैं. तो सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार फिल्म Kakuda में देखा गया था. इस फिल्म में वो इंदिरा के रोल में थीं. इसके अलावा अब वो Nikita Roy and The Book of Darkness में नजर आएंगी. फिल्म अभी अनाउंस होने वाली है. फिल्म पोस्ट प्रोडेक्शन में है.