खेल

ICC World Test Championship Final IND Vs AUS Steve Smith Reaction On Mohammed Shami’s Bowling Appreciating Him Goes Viral Watch Video

Steve Smith’s Reaction: टेस्ट चैंपियन बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. दोनों के बीच WTC Final लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम पहले दिन लय में दिखाई दी. टीम ने दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसी बीच स्टीव स्मिथ का एक बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

बल्लेबाज़ी के दौरान स्मिथ के चेहरे पर तरह-तरह के एक्सप्रेशन देखने को मिलते हैं. वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की एक गेंद पर स्टीव स्मिथ ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. उनके इस रिएक्शन का वीडियो आईसीसी द्वारा आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोहम्मद शमी, स्मिथ को गेंद फेंकते हैं, जिसे वो लीव (छोड़) कर देते हैं. 

गेंद लीव करने के बाद स्मिथ, शमी की गेंद से पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं और बड़ा ही शानदार सा रिएक्शन देते हैं. इस दौरान वो इशारों-इशारों में ही शमी की गेंद का तारीफ भी करते हैं. आईसीसी ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “और सबसे अच्छे फेशियल रिएक्शन (चेहरे के हाव-भाव) का अवॉर्ड जाता है…


चौथे विकेट के लिए ट्रवेसि हेड और स्मिथ की रिकॉर्ड तोड़ पार्टनरशिप

नंबर चार पर स्टीव स्मिथ और नंबर पांच पर ट्रेविस हेड ने बल्लेबाज़ी करते हुए चौथे विकेट के लिए पहला दिन खत्म होने तक 251* रनों का साझेदारी कर ली है. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 14 चौकों की मदद से 95* और स्टीव स्मिथ ने 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 146* रनों की निजी पारी खेल पवेलियन लौटे. यह ऑस्ट्रेलिया द्वारा चौथे विकेट के लिए इंग्लैंड की सरज़मीं पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मामले में सर डॉन ब्रेडमैन और बिल पोंसफोर्ड 388 रनों की साझेदारी के साथ अव्वल नंबर पर हैं. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button