IIFA 2025 Shahid Kapoor wife Mira Rajput leaves for Jaipur video goes viral | आईफा के लिए रवाना हुईं शाहिद कपूर की वाइफ मीरा, तो यूजर्स ने की खिंचाई, बोले

Mira Rajput Airport Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही फिल्मों में एक्टिव ना हो, लेकिन अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा मे बनी रहती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत आईफा में शामिल होने के लिए जयपुर के लिए रवाना हुई हैं. एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसपर यूजर्स अब बिना करीना कपूर का नाम लिए मीरा की टांग खिंचते हुए नजर आए.
आईफा में करीना कपूर को गले लगाते दिखे शाहिद
दरअसल बीते दिन जयपुर में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एकसाथ स्टेज शेयर किया था. इस दौरान दोनों को पहले गले लगते हुए देखा गया और फिर काफी देर तक उनके बीच बातचीत भी चली. करीना औऱ शाहिद की कई तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. जिन्हें देख फैंस को ‘जब वी मेट’ के गीत और आदित्य की याद आ गई.
जयपुर के लिए रवाना हुईं मीरा राजपूत
इसी बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को संडे की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से वो जयपुर के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट पर मीरा स्टाइलिश लुक में दिखी. उन्होंने लाइनिंग की शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी. मीरा ने अपना लुक लाइट मेकअप और एक स्लिंग बैग के साथ पूरा किया. वहीं मीरा के इस वीडियो पर जहां कुछ लोग प्यार लुटाते दिखे. वहीं कुछ यूजर्स उनकी खिंचाई करते भी नजर आए.
यूजर्स ने मीरा की वीडियो पर किए ऐसे कमेंट
मीरा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘जल्दी जाओ मैडम जी, नहीं तो सर जी हाथ से निकल जाएंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘शाहिद बहुत करीना कपूर को गले लगा रहे थे.’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘तुम एक्ट्रेस नहीं हो, स्टार वाइफ हो, अपना बैग खुद कैरी करो.’
ये भी पढ़ें –
IIFA 2025: पैपराजी की हरकत पर आगबबूला हुईं उर्फी जावेद, हील्स दिखाते हुए बोलीं – ‘बस निकलने वाली है’