Biwi No 1 returns to cinemas on 29th November salman khan sushmita sen Karisma Kapoor film

Biwi No 1 Re Release: बीते कुछ महीनों से पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हुआ है. शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर सहित कई सितारों की पुरानी हिट फिल्में थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई हैं जिन्होंने दर्शकों को फिर से खूब एंटरटेन किया है. अब इस लिस्ट में सलमान खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल हो गई है. दरअसल सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बीवी नंबर 1 एक बार फिर से सिनेमाघरो में धमाल मचाने आ रही है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कब दोबारा रिलीज हो रही है.
बीवी नंबर 1 कब हो रही रि-रिलीज?
बता दे कि सलमान खान की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों मे से एक ‘बीवी नंबर वन’ 25 साल बाद नेशनल सिनेमा लवर्स डे के मौके पर दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जी हां 29 नवंबर को आप फिर से इस फिल्म को थिएटर में देखकर ठहाके लगा सकते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. सलमान खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन मे लिखा है, “ बीवी नंबर 1 29 नवंबर को सिनेमाघरों में वापसी कर रही है.”
बीवी नंबर वन स्टार कास्ट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डेविड धवन निर्देशित 1999 में आई बीवी नंबर वन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में सलमान खान के साथ ही करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं अनिल कपूर और तब्बू ने भी इस फिल्म में कॉमेडी का एक्स्ट्रा तड़का लगाया था. एक दिलचस्प कैमियो में सैफ अली खान के साथ, फिल्म ने रिश्तों, शादी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मुद्दे को उठाया. दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी.
बता दें कि 12 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने घरेलू बाजार में जहां 25.55 करोड़ का कारोबार किया था तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 49.77 करोड़ की कमाई की थी.