उत्तर प्रदेशभारत

भदोही: सपा विधायक पर हुई दूसरी FIR, अब खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में होगी जांच

भदोही: सपा विधायक पर हुई दूसरी FIR, अब खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में होगी जांच

सपा विधायक जाहिद बेग (फाइल फोटो)

यूपी के भदोही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. जाहिद बेग पर नाबालिग नौकरानी से बाल मजदूरी करवाने का मामला श्रम विभाग ने दर्ज करावाया था, अब पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (AHTU) ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज़ कराई है. विधायक पर दर्ज इन दोनों मुकदमे के बाद अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. गिरफ्तारी वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज होते ही सपा विधायक पत्नी के साथ नौ दो ग्यारह हो गए हैं.

कुछ दिन पहले ही सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही स्थित आवास के टॉप फ्लोर पर उनके घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिना शोर शराबे के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार शाम जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन को वहां एक और नाबालिग किशोरी दिखाई पड़ी और उसने अपने को सपा विधायक के यहां सालों से काम करने वाली नौकरानी बताया.

मंगलवार शाम श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति के साथ महिला मजिस्ट्रेट, महिला पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को विधायक के आवास से मुक्त कराया. उसी दिन आधी रात तक उसका बयान दर्ज कर महिला पुलिस की निगरानी में वन स्टॉप सेंटर भेज दिया. स्थानीय स्तर पर लापरवाही देखकर एसपी ने स्थानीय पुलिसकर्मियों से विधि संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब दूसरी FIR दर्ज़ की गई है.

प्रताड़ित होकर की नाबालिग ने खुदकुशी

अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की सपा विधायक और उनकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग लड़की ने खुदकुशी की है. इस मामले में सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर धारा 143(4), 143(5), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 और बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 और 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की सपा विधायक जाहिद बेग के यहां छापेमारी में जॉइंट टीम में AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट-मानव तस्करी विरोधी इकाई) की टीम भी शामिल थी.

जल्द होगी गिरफ्तारी

AHTU ने ही दूसरा केस दर्ज करवाया है. एसपी ने कहा की उपरोक्त जांच के सभी पहलुओं और तमाम लोगों से पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आए हैं इसमें यह साबित हो रहा है कि लड़की का शोषण किया जा रहा था. यह कानूनन अपराध है. पुलिस की तरफ से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 के तहत सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप गंभीर प्रकृति के हैं इसलिए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button