विश्व

Imran Khan News: सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को हटाना चाहता है अमेरिका, जानें कैसे कर रहा इमरान का समर्थन


<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan:</strong> पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और देश की सेना के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. हाल के दिनों में पीटीआई अध्यक्ष सेना को लेकर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं. जवाब में पाकिस्&zwj;तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर इमरान खान पर निशाना साध चुके हैं. ऐसे में इमरान खान को आर्मी ऐक्&zwj;ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सेना प्रमुख इन दिनों बौखलाए हुए हैं. उन्हें शक है कि इमरान खान को सेना के अंदर से समर्थन मिल रहा है. इसके बाद जनरल मुनीर सेना के अंदर मौजूद संदिग्धों के खिलाफ ऐक्&zwj;शन लेने में जुट गए हैं. उधर इमरान खान ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया कि 9 मई को हुए उनके ‘अपहरण’ के पीछे सेना प्रमुख असीम मुनीर का हाथ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाइडन सरकार के करीबी ने किया इमरान का समर्थन&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इन आरोप प्रत्यारोप के बीच एक बात की चर्चा तेज हो गई है कि अमेरिका सेना प्रमुख जनरल मुनीर को हटाना चाहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जाल्&zwj;मे खलीलजाद खुलकर इमरान खान के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं. मालूम हो कि जाल्&zwj;मे खलीलजाद बाइडन सरकार के करीबी और पाकिस्&zwj;तान तथा अफगानिस्&zwj;तान मामलों के विशेषज्ञ रह चुके हैं. उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद कई ट्वीट करके पाकिस्&zwj;तानी सेना प्रमुख मुनीर के इस्&zwj;तीफे की मांग की है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उन्&zwj;होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्&zwj;तानी सेना ने अपने कदम पीछे खींचने की बजाय नाटक को और बढ़ाने का काम किया है. गौरतलब है कि पाकिस्&zwj;तानी सेना को लेकर दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पत्&zwj;नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साजिश के तहत इमरान को फंसना चाहती है सेना&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जाल्&zwj;मे ने कहा कि पाकिस्&zwj;तानी सेना इमरान खान को साजिश के तहत फंसना चाहती है. पीटीआई प्रमुख के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर, उन्&zwj;हें लंबे समय तक जेल में रखने की योजना बनाई जा रही है. जाल्&zwj;मे ने कहा कि मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि आर्मी चीफ जनरल मुनीर अगर देशभक्&zwj;त हैं तो उन्&zwj;हें इस्&zwj;तीफा दे देना चाहिए और चुनाव की डेट का ऐलान करके चीजों को रास्&zwj;ते पर लाना चाहिए. इतना ही नहीं, जाल्&zwj;मे ने खुलकर <a title="इमरान खान" href="https://www.toplivenews.in/topic/imran-khan" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सेना विनाशकारी कदम उठाती है तो वे इसका विरोध करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pakistan Crisis: आईएमएफ से झटका मिलने के बाद पाकिस्तान को डिफॉल्&zwj;ट होने का खतरा, शहबाज सरकार ने चीन के सामने फैलाया हाथ" href="https://www.toplivenews.in/news/world/pakistan-economy-crisis-risk-of-default-after-getting-shock-from-imf-2409583" target="_blank" rel="noopener">Pakistan Crisis: आईएमएफ से झटका मिलने के बाद पाकिस्तान को डिफॉल्&zwj;ट होने का खतरा, शहबाज सरकार ने चीन के सामने फैलाया हाथ</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button