खेल
PHOTOS: इनके साथ जुड़ चुका है शुभमन गिल का नाम, लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शुमार, जानिए बल्लेबाज़ की रियल गर्लफ्रेंड

सारा अली खान के साथ रिश्ते को लेकर गिल ने खुद खुलासा किया था. गिल और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ये खबरें काफी वक़्त में मीडिया में चल रही हैं. गिल ने मशहूर पंजाबी चैट शो ‘दिल दिया गल्ला’ में सारा अली खान को लेकर खुलासा किया था. शो की होस्ट सोनम बाजवा ने गिल से सवाल पूछा था कि बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्ट्रेस कौन हैं. इस पर गिल ने सारा अली खान का नाम लिया था.