खेल
In Photos: ‘इंडिया पाकिस्तान के मैच में हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे’, इरफान पठान ने बताया मज़ेदार किस्सा

इरफान पठान ने कहा, “भाई गंभीर, आप संभाल लो. इसके बाद मैं (इरफान पठान) आता था, हमारी जो प्यार भरी बातें (विरोधी खिलाड़ियों से गुस्से वाली बातचीत) होती थीं. अफरीदी के के साथ हमेशा होता था. अफरीदी को लगता था कि जब-जब मैं (इरफान) गेंदबाज़ी करने आऊं, तो मुझे बस स्टेडियम के बाहर मारना है. शायद वो गुस्सा होता था और हमेशा वो अपना विकेट गंवाते थे.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)