IND A Vs PAK A Pakistan A Team Sajdah On Ground After Win Final Against India A Emerging Teams Asia Cup 2023

Emerging Teams Asia Cup 2023 Final IND A vs PAK A: पाकिस्तान ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया ए को इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में हरा दिया. पाकिस्तान ए ने खिताब पर कब्जा किया. टीम ने इस बेहतरीन जीत के बाद मैदान पर सज्दा किया. टीम के खिलाड़ी जीत के बाद मैदान पर ही सिर झुकाकर सज्दा करते दिखे. खिलाड़ियों ने खास अंदाज में फैंस को शुक्रिया भी कहा. पाकिस्तान ए ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया ए के खिलाड़ी 224 रन ही बना सके.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत के बाद मैदान पर सज्दा किया. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है और जीत पर खुशी जाहिर की है. इससे पहले पाकिस्तान की सीनियर टीम भी मैदान पर सज्दा कर चुकी है. फैंस ने पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
History repeats it self again#INDAvPAKA #INDvPAK #EmergingAsiaCup2023 #PakistanZindabad #pakvsind pic.twitter.com/D4ta5nbXLe
— HM9 (@Hassan6107) July 23, 2023
did we make it yes we did #EmergingAsiaCup2023 #INDAvPAKA pic.twitter.com/La0BhjXbii
— amara. (@aumamara06) July 23, 2023
A comprehensive all-round performance in the final 🙌
Congratulations boys on the title triumph 👏#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/qEzRipVD8H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 23, 2023
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : IND A vs PAK A: पाकिस्तान ए ने भारत ए को फाइनल में 128 रनों से हराया, इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के खिताब पर कब्जा