बरेली: ‘तुम्हारी बेटियों से करूंगा रेप और किडनैप…’ महिला के घर घुस सिपाही ने दी धमकी | Bareilly Constable threatened woman physical harassment and kidnap daughters

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में खाकी वर्दी पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं एक महिला ने पुलिस की वर्दी पर लगाए हैं. सिपाही पर एक महिला ने बेटियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं, आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया है.
दरअसल, बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि मोहल्ले में अभिषेक भारती उर्फ पारूल नाम का सिपाही रहता है. अभिषेक सिपाही के पद पर मुरादाबाद जिले में तैनात है. एक मामले में उसकी विभागीय जांच भी चल रही है. वह उनके परिवार से अपनी रंजिश मानता है.
महिला के घर में घुस कर सिपाही ने की गाली-गलौज
सिपाही पर आरोप है कि वह महिला के घर में घुस आया और गाली-गलौज की. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटियों से दुष्कर्म करने की धमकी दी है. आरोपी सिपाही के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. महिला के घर पर घुसे आरोपी ने कहा कि वह पुलिस में है. उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा. अगर थाने में शिकायत की तो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ शुरू की जांच
पीड़ित महिला के पिता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जैसे ही आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. उसके बाद से वह मुरादाबाद से फरार हो गया. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है. पुलिस के अधिकारियों को कहना है कि सिपाही के खिलाफ जांच की जांच रही है.
पीड़ित परिवार ने घर से निकलना किया बंद
वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि उसका परिवार अब डरा हुआ है. सिपाही ने पहले से ही उसे धमकी दे रखी है. वह उसकी जान भी ले सकता है. इसलिए पीड़ित परिवार ने अब घर से निकलना भी बंद कर दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जल्द ही सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
इस पूरे मामले में थाना बारादरी के इंचार्ज हिमांशु ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मुरादाबाद जिले में सिपाही तैनात है. वहां रिपोर्ट भी भेज दी गई है.