IND Vs AFG Shivam Dube Match Winning Innings Player Of The Match Mohali 1st T20 India Wins

Shivam Dube IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में शिवम दुबे का अहम योगदान रहा. शिवम ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग से कमाल दिखाया. उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही एक विकेट भी लिया. शिवम दुबे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कहा कि शुरुआत में थोड़ा दबाव महसूस कर रहे थे. लेकिन इसके बाद मोर्चा संभाल लिया था.
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान शिवम दुबे नंबर चार पर बैटिंग करने आए. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ रहा था. लेकिन शिवम ने पारी को संभाल लिया. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 60 रन बनाए. दुबे की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
शिवम दुबे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, बहुत ठंड है. लेकिन खेल को काफी इन्जॉय किया. मैं बहुत समय के बाद नंबर 4 पर बैटिंग करने आया. इसका थोड़ा दबाव था. मेरे दिमाग में बस यही था कि अपना स्वाभाविक खेल खेलूंगा. शुरुआती 2-3 गेंदों के दौरान दबाव महसूस कर रहा था. लेकिन इसके बाद सिर्फ गेंद पर फोकस कर रहा था. बॉलिंग के दौरान भी मैंने वही किया जो चाहता था.
बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए जितेश शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 26 रन और शुभमन गिल ने 23 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: पहले टी20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, शिवम दुबे ने खेली मैच विनिंग पारी; ऐसा रहा पूरे मैच का हाल