IND Vs AFG T20I Series Afghanistan Will Tour India For T20 Internation Series Know Schedule And Venue

IND vs AFG T20I Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ जनवरी में खेली जाएगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ कर दिया गया है कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी और बाकी इवेंट्स में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन दोनों बीच कभी व्हाइट बॉल यानी सीमित ओवर की सीरीज़ नहीं खेली गई.
ये पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें व्हाइट बॉल सीरीज़ में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी. अब दोनों टीमें 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी. इस श्रंखला के लिए अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों के बीच सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा एवं आखिरी 17 जनवरी बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये खबर लिखे जाने तक सीरीज़ के लिए दोनों ही टीमों ने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है.
ऐसा है पूरा शेड्यूल
- पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली
- दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर
- तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दिखाया शानदार खेल, भारत के खिलाफ हारी
बता दें कि अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 9 में से 4 लीग मैच जीते थे, जिसके बाद टीम ने प्वाइंट्स में छठे नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था. हालांकि चार मैच जीतने वाली अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं अफगान टीम ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 69 रनों से, पाकिस्तान को 8 विकेट से, श्रीलंका को 7 विकेट से और नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार लय में दिखी थी.
टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स को हराने के बाद अफगानिस्तान उस मोड़ पर पहुंच गई थी, जहां से उनका सेमीफाइनल में जाना तय हो गया था. लेकिन टीम ने अपने आखिरी दो मैच गंवाकर इस उम्मीद को खत्म कर दिया था.
ये भी पढ़ें…