खेल

IND vs AUS: ईशान किशन और केएस भरत में किसे मिलेगा मौका? पूर्व चयनकर्ता ने दिया जवाब


<p style="text-align: justify;"><strong>Border-Gavaskar Trophy:</strong> पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस वजह से वह लंबे वक्त तक क्रिकेट मैदान पर नहीं देखेंग. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. अब सवाल है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग कौन करेंगे? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और केएस भरत को आजमाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईशान किशन और केएस भरत में किसे मिलेगा मौका?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऋषभ पंत की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए? अब इस सवाल का जवाब बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिया है. साथ ही उन्होंने किस खिलाड़ी को आजमाया जाना चाहिए. एमएसके प्रसाद के मुताबिक, केएस भरत पिछले लंबे वक्त टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. यह खिलाड़ी जब इंडिया-ए के लिए खेल रहा था, तो उस वक्त से ही भारत के विकेटकीपर के तौर पर तैयार किया गया, लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’ईशान किशन को फिलहाल इंतजार करने की जरूरत'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एमएसके प्रसाद ने कहा कि रेड बॉल फॉर्मेट में केएस भरत का प्रदर्शन का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि ईशान किशन को फिलहाल इंतजार करने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका जरूर मिलेगा. वहीं, एमएसके प्रसाद का मानना है कि भारतीय टीम के पास केएल राहुल के तौर पर विकेटकीपिंर विकल्प जरूर है, लेकिन इस खिलाड़ी को विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/virat-kohli-vs-nathan-lyon-test-cricket-record-head-to-head-ind-vs-aus-series-2327492">Border-Gavaskar Trophy: क्या किंग कोहली के मुश्किल खड़ी करेंगे नाथन लायन? टेस्ट में आमने-सामने ऐसे हैं आंकड़े&nbsp;</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/shivnarine-chanderpaul-and-tagenarine-chanderpaul-become-2nd-father-son-duo-to-have-scored-a-double-century-in-tests-2327520">Shivnarine Chanderpaul के बेटे तेजनारायण का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पिता के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने</a><br /></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button