खेल

IND vs AUS 1st perth Test Marnus Labuschagne and DSP Mohammed Siraj heated moment Watch here Border-Gavaskar Trophy 2024-25

IND vs AUS 1st Test Marnus Labuschagne And Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में अब तक गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहला पारी के लिए मैदान पर उतरी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बेईमानी पर उतर आए, जिसे देख DSP मोहम्मद सिराज को गुस्सा आ गया. 

सिराज और लाबुशेन के बीच हुई इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी. तो आइए समझते हैं कि आखिर सिराज और लाबुशेन के बीच क्या हुआ. 

दरअसल, मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन को गेंद फेंकी, जिसे वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर बिल्कुल करीब में ही गिर गई. इस दौरान लाबुशेन क्रीज से कुछ बाहर थे, तो सिराज ने उन्हें रन आउट करना चाहा. लेकिन जैसे ही सिराज गेंद के करीब पहुंचे, वैसे ही लाबुशेन ने गेंद में बल्ला मार दिया और गेंद दूर चली गई. 

इस पर सिराज ने अंपायर से अपील भी की. हालांकि अंपायर की तरफ से उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. फिर सिराज और लाबुशेन के बीच कुछ बातचीत हुई और माहौल गरमा गया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

कमजोर रही टीम इंडिया की बैटिंग 

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय बल्लेबाज इस फैसले को बिल्कुल भी सही नहीं ठहरा सके. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL Auction 2025 Live Streaming: कितने बजे नीलामी होगी शुरू? किस टीवी चैनल और मोबाइल एप पर आएगी लाइव? जानें सबकुछ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button