IND Vs AUS 1st T20 Records Highest And Most Successfull Chases In T20I Sports News

Team India In T20 Format: भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया. भारतीय टीम के सामने 209 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर हासिल करने वाली टीम बन गई. दरअसल, भारतीय टीम टी20 में रिकॉर्ड पांचवी बार 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया. साउथ अफ्रीका 4 बार कारनामा किया है. वहीं, इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने 3-3 बार 200 रनों से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया है.
टीम इंडिया ने साल 2009 में पहली बार किया था यह कारनामा…
भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में पहली बार 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य साल 2009 में हासिल किया था. भारतीय टीम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मोहाली में खेला गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने साल 2013 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में 202 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला राजकोट में खेला गया था.
भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में कब-कब हासिल किया 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य…
भारतीय टीम ने साल 2019 में तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में 200 रनों से ज्यादा की पीछा कर मैच जीता. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने चौथी बार साल 2020 में 200 रनों से ज्यादा का स्कोर हासिल किया. भारतीय टीम ने साल 2020 में न्यूजीलैंड को 204 रन बनाकर हराया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था. वहीं, अब टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया को 209 रन बनाकर शिकस्त दी. इस तरह भारत ने पांचवीं बार टी20 फॉर्मेट में 200 रनों से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया.
ये भी पढ़ें-