खेल

IND Vs AUS 2nd T20I Pitch Report Toss Role In Greenfield International Stadium Thiruvananthapuram

Toss Role In Thiruvananthapuram: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज (26 नवंबर) तिरुवनंतपुरम में टी20 मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी. यहां के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे यह मैच शुरू होगा. रात में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस निर्णायक भूमिका निभा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां अब तक हुए टी20 मैचों में देखा गया है कि रन चेज़ करने वाली टीम फायदे में रहती है.

इस मैदान पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो बार रन चेज़ करने वाली टीमों ने 8-8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल की है. यहां एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है लेकिन यह जीत महज 6 रन की रही है. ऐसे में साफ है कि टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुनना जीत का रास्ता हो सकता है.

पहले बल्लेबाजी मुश्किल
यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल रहा है. तीन मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 170 रन ही रहा है. एक बार तो यहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महज 106 रन पर ही रोक दिया था. यहां पहली पारी में पिच से बल्लेबाजों को मदद बेहद कम मिलती है. वहीं, दूसरी पारी में इस पिच पर गेंदबाज संघर्ष करते दिखते हैं.

तेज गेंदबाज रहते हैं हावी
यहां तेज गेंदबाज ज्यादा हावी देखे गए हैं. मैच की शुरुआत में तो फास्टर्स का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहा है. पिछले टी20 मैच में यहां अर्शदीप और दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 9 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे. हाल ही में वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में यहां मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी.

आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज के मैच में भी पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. इस पिच पर बाउंस कम है और गुड लेंथ बॉल ज्यादा से ज्यादा शीन तक उछाल ले सकती है. इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद रहेगी. दूसरी पारी में विकेट सेट हो जाने के बाद यहां बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 2nd T20I: क्या बारिश से धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबला? जानें तिरुवनंतपुरम के मौसम की ताजा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button