खेल

ind vs aus 4th test playing xi washington sundar replaces shubhman gill boxing day test rohit sharma bat number 3 india vs australia playing xi

India vs Australia 4th Test Playing XI: भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है. रोहित शर्मा के दोबारा ओपनिंग करने की अटकलों के बीच शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया का बल्लेबाजी मिश्रण भी बदला हुआ नजर आएगा क्योंकि रोहित अब तक छठे क्रम पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वो अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के बजाय नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का फैसला लिया. गिल मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में कुल 60 रन बना पाए हैं, जबकि नितीश ने 5 पारियों में 179 रन बनाए हैं. भारतीय टीम 2 मेन स्पिन और 3 तेज गेंदबाजों के मिश्रण के साथ उतरी है. उनके अलावा नितीश रेड्डी छठे और साथ ही चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे होंगे.

प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है.” इसके साथ ही रोहित से पूछा गया कि क्या वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे, इस पर उन्होंने हामी भरी.

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट खेले जाने के बाद सीरीज एक-एक से बराबरी पर है. पर्थ टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था, वहीं एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 10 विकेट से बाजी मारी थी. वहीं ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.

यह भी पढ़ें:

PAK vs SA: टेस्ट टीम में बाबर आजम का कमबैक, 3 साल बाद इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button