उत्तर प्रदेशभारत

रेप, गंदा वीडियो… 8 साल तक सहती रही जुल्म, उम्मीद थी कि लौट आएगा प्यार; पुलिस को बताई आपबीती | Bareilly: Boyfriend threatens girlfriend to make video viral of physical relationship-stwam

रेप, गंदा वीडियो... 8 साल तक सहती रही जुल्म, उम्मीद थी कि लौट आएगा प्यार; पुलिस को बताई आपबीती

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक 8 साल तक शादी का झांसा दिया. इस दौरान युवक ने युवती से साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाकर रेप करता रहा. जब युवती ने शादी की जिद की तो उसने शादी करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं अश्लील वीडियो भी बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.

लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता पुलिस थाने में पहुंची और ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवक को भनक लग गई कि पीड़िका ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है, इस कारण वह मौके से फरार हो गया.

8 साल से करता रहा गुमराह

दरअसल पूरा मामला बरेली के थाना कैंट का है, यहां की रहने वाली वाली एक युवती का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक से 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और उसके साथ 8 साल तक रेप करता रहा.

ये भी पढ़ें

दबाव बनाने पर वह उसे अपने घर ले गया और निकाह करने की बात कही. युवक ने वादा किया कि वह जल्द ही निकाह कर लेगा, लेकिन उसके बाद भी निकाह नहीं किया और घर से निकाल दिया गया. अब युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया. युवती का आरोप है. कि अश्लील वीडियो भी बना ली और वह वीडियो वायरल करने की बात लोगों से कह रहा है. कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो सका. परेशान होकर युवती ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की.

पैसों की करता रहा डिमांड

पीड़िता का आरोप है कि 8 साल के संबंध में युवक ने उससे कई हजार रुपए भी उधार ले लिए वह आए दिन लगातार पैसे उधार मांगता था और युवती उसे पैसे दे देती थी, लेकिन उसने अभी तक उसके पैसे भी वापस नहीं किए हैं.
युवती का कहना है कि वह उसे कानून से सजा दिलाकर ही मानेगी. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है जल्द ही जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जाएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button