ayush sharma first meeting with arpita brother salman khan

Salman Khan Ayush Sharma First Meeting: सलमान खान के जीजा बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रुसलान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं आयुष ने साल 2014 में अर्पिता खान से शादी रचाई थी.
इसके बाद उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में कदम रखा. मालूम हो सलमान खान ने ही अपने जीजा को लॉन्च किया था. दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हालांकि, कई बार फैंस के मन में ये सवाल आया है कि आखिर कैसे आयुष ने बॉलीवुड के भाईजान से अर्पिता का हाथ मांगा होगा? दोनों की पहली मुलाकात कैसी रही होगी? तो चलिए आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं…
जब अर्पिता के घर देर रात पकड़े गए थे आयुष शर्मा
सलमान खान और आयुष की मुलाकात काफी अजीब थी. इस बात का खुलासा खुद आयुष ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में किया है. आयुष ने अर्पिता संग अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा की. आयुष कहते हैं कि मैं और अर्पिता अच्छे दोस्त थे. एक दिन अर्पिता ने मुझे अपने घर पर मूवी देखने के लिए बुलाया. पहले तो मैं थोड़ा झिझक रहा था. लेकिन फिर उसने कहा कि आज भाई शूटिंग के लिए गए हैं और घर नहीं आएंगे.’
आयुष आगे बताते हैं कि ‘फिर मैं मजे में बिरयानी खा रहा था कि अचानक घंटी बजी और सलमान खान आ गए. उन्हें देखते ही मैं थोड़ा डर गया. उन्होंने मुझे देखा और पूछा कि ये कौन है? मैंने कहा मेरा नाम आयुष है. उन्होंने कहा, हाय मैं सलमान खान हूं. इसके बाद मैं वहां से चला गया.’
सलमान ने पूछे थे ये सवाल
आयुष ने आगे बताया कि ‘सलमान खान ने दूसरे दिन मुझे मिलने के लिए बुलाया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करता हूं? कितने पैसे कमाता हूं? इसपर मैंने कहा कि मैं कुछ नहीं करता. पिता के पैसों से खर्चा चलाता हूं. मेरी ये बात सुनते ही उन्होंने अर्पिता से बोला कहां से पकड़कर लाई हो इस आदमी को? ये कितना ज्यादा सच बोलता है. उन्हें मेरी ये बात पसंद आई और उन्होंने कहा कि अब दोनों का रिश्ता पक्का कल पापा से मिल लेना.’
ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ