खेल

India Vs Sri Lanka Series Decider 3rd T20 Match In Rajkot Record Stats

India vs Sri Lanka 3rd T20 Match Rajkot: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. तीनों मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. अगर यहां अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह भारत के लिए अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां 4 में से तीन टी20 मैच जीते हैं. 

भारत ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 4 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने यहां पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरा मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भारत को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया ने 2019 और 2022 में मुकाबले जीते. उसने बांग्लादेश को 8 विकेट और दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया था. अब टीम इंडिया राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी. श्रीलंकाई टीम इस मैदान में पहली बार कोई मैच खेलेगी. यह मैच तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए निर्णायक साबित होगा.

गौरतलब है कि राजकोट में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. उन्होंने यहां 3 इंटरनेशनल मैचों में 98 रन बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 2 मैचों में 94 रन बनाए हैं. रोहित और कोहली ने यहां एक-एक अर्धशतक लगाया है. युवराज सिंह 77 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं. धोनी ने 73 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : Arshdeep Singh ‘नो बॉल’ की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय, पुणे टी20 में कदमों पर नहीं कर पाए काबू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button