IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार्क-हेजलवुड के बाद कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट से बाहर

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS:</strong> भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. नागपुर में 9 फरवरी से खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले मुकाबले से जहां मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले ही बाहर हो गए थे वहीं अब कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 7 फरवरी को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पहले टेस्ट मैच कैमरून ग्रीन के पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि ग्रीन इस समय अपनी उंगली की चोट से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान यह चोट लगी थी जिसके बाद ग्रीन को अपनी उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी थी.</p>
<p style="text-align: justify;">हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को लेकर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी कहा था कि ग्रीन ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. वहीं स्मिथ ने ग्रीन को लेकर अपने बयान में कहा कि नेट्स पर उन्होंने अभी तक तेज गेंदबाजों का भी सामना नहीं किया है और ग्रीन ने गेंदबाजी करना भी नहीं शुरू किया. ऐसे में उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बेहद ही कम है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं स्मिथ ने अपने बयान में आगे कहा कि ग्रीन के प्लेइंग इलेवन में ना होने से हमारे लिए तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान उतरने का फैसला काफी कठिन होगा लेकिन चयनकर्ता पहले टेस्ट के एक बेहतर प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अभी तक ग्रीन का टेस्ट क्रिकेट में दिखा है शानदार प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कैमरून ग्रीन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 18 टेस्ट मैचों में 35.04 के औसत से 806 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में ग्रीन ने 29.78 के औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli’s New Phone: अनबॉक्सिंग से पहले खोया विराट कोहली का नया फोन, शेयर किया दर्द; फैंस से पूछा ये सवाल" href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/virat-kohli-loses-new-phone-without-unboxing-shares-on-twitter-fans-hit-influencer-mode-on-launch-of-new-phone-2328085" target="_blank" rel="noopener">Virat Kohli’s New Phone: अनबॉक्सिंग से पहले खोया विराट कोहली का नया फोन, शेयर किया दर्द; फैंस से पूछा ये सवाल</a></strong></p>