खेल

ind vs ban 2nd test day 3 washed out due to wet outfield kanpur green park stadium india vs bangladesh weather

IND vs BAN 2nd Test Day 3 Report: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट का तीसरा दिन भी रद्द घोषित कर दिया गया है. 29 सितंबर को कानपुर में कोई बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मैदान गीला होने के कारण कोई खेल नहीं हो पाया. रात भर हुई बारिश के कारण मैदान की मिट्टी में अंदर तक पानी बैठ चुका था. तीसरे दिन ग्राउंड स्टाफ को खूब मशक्कत करते देखा गया, लेकिन ग्रीन पार्क स्टेडियम खेलने के लिए तैयार नहीं हो पाया. फिलहाल बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है.

ग्राउंड अंपायर भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे मैदान का जायजा लेने पहुंचे थे. दोनों अंपायर आउटफील्ड की हालत देख कतई खुश नहीं थे. उसके दो घंटे बाद यानी 12 बजे अंपायर दोबारा मैदान पर उतरे, लेकिन अब भी ग्राउंड स्टाफ की मेहनत सफल नहीं हो पाई क्योंकि मैदान में पानी के कारण गीले स्पॉट बन चुके थे. ग्रीन पार्क स्टेडियम के क्षेत्र में सुबह से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी, फिर भी जब 2 बजे आखिरी बार मैदान का जायजा लिया गया तो अंतिम फैसला लेकर अंपायरों ने दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया.

दो दिन हो चुके हैं रद्द

आपको याद दिला दें कि पहले दिन भी बारिश के कारण देरी से खेल शुरू हुआ था. टॉस एक घंटे देरी से हुआ, जिसमें भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले दिन मेहमान टीम ने 35 ओवर खेल कर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. उसके बाद लगातार 2 दिन का खेल रद्द किया जा चुका है. दूसरे दिन बारिश के कारण खेल रुका रहा था, वहीं तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई लेकिन गीले मैदान की वजह से खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर पाए. भारत इस दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. पहला मैच टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 LSG Retention: लखनऊ सुपर जायंट्स राहुल के साथ इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, देखें लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button