खेल

ind vs eng anand mahindra give thar to sarfaraz khan father naushad khan

Anand Mahindra Gift for Sarfaraz Khan Father: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के लिए बहुत खास रहा. दरअसल, सरफराज को इस मैच में अपना टेस्ट डेब्य करने का मौका मिला. सरफराज खान भारतीय टीम में एंट्री पाने के लिए लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे. उनकी मेहनत और कामयाबी में उनके पिता नौशाद खान का भी बड़ा योगदान है. सरफराज के डेब्यू के समय नौशाद काफी भावुक नजर आए थे. सरफराज के पिता की इसी मेहनत को देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सलाम किया है. उन्होंने नौशाद खान की प्रशंसा करते हुए उन्हें धांसू गिफ्ट देने का फैसला किया है.

नौशाद खान को आनंद महिंद्रा देंगे खास तोहफा
आनंद महिंद्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक खास ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हिम्मत नहीं छोड़ना बस, साहस और धैर्य, एक पिता अपने बच्चे को प्रेरित करने के लिए इनसे बेहत गुण और क्या दे सकता है. एक प्रेरणादायक पैरेंट्स होने के नाते यह मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी अगर नौशाद खान के एक थार का उपहार मेरी से ओर से स्वीकार करें.’ आनंद महिंद्रा के नौशाद खान को थार गिफ्ट करने की बात देख फैंस काफी खुश हुए. वह इसे लेकर आनंद महिंद्रा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सरफराज खान ने डेब्यू पर जड़ा शानदार अर्धशतक
सरफराज खान ने भारत के लिए अपने डेब्यू को बल्ले से और भी खास बना दिया. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में सरफराज ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि वह अपनी पहली पारी में थोड़े अनलकी रहे और रवींद्र जडेजा की गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए. आउट होने से पहले सरफराज ने जिस निडरता के साथ बल्लेबाजी की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.     

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button